Russia- Ukraine crisis: पुतिन की पहुंच से अब भी बाहर है कीव, नहीं रुक रहे रूसी हवाई हमले

Russia- Ukraine crisis: पुतिन की पहुंच से अब भी बाहर है कीव, नहीं रुक रहे रूसी हवाई हमले

नई दिल्ली । एजेंसी

रूस - यूक्रेन जंग का आज आठवां दिन है. इस समय  यूक्रेन की राजधानी कीव रूसी राष्ट्रपति पुतिन  के निशाने पर है. कीव में लगातार हवाई हमले हो रहे हैं. कीव को चारों तरफ से घेर रखा है. कुछ ही घंटो पहले रूस की सेना ने  कीव के सेंट्रल रेलवे को मिसाइल से रौंद डाला.

एजेंसी की ओर से सामने आई खबरों के मुताबिक, रूस लगातार यूक्रेन पर हवाई हमले बढ़ा रहा है. कीव के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सेना ने मिसाइल दागी है. यह हमला उस वक्त किया गया है, जब स्टेशन से लोग रेस्क्यू किए जा रहे थे. वहीं, रूसी आर्मी ने खेर्सोन पर भी कब्जा जमा लिया है.  खेर्सोन के मेयर इगोर कोल्यखेव ने पुष्टि की है कि रूसी सैनिक पोर्ट सिटी पर कब्जा कर चुके हैं. जबकि यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की बताया कि जंग अभी भी जारी है.

अभी तक कीव पर कब्जे की कोई ख़बर सामने नहीं आई है. रूसी सेना के हमले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के पास बड़े धमाके हुए थे.

इस हमले को लेकर लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. यह ट्विट्स आए सामने ...

  • यूएनएचसीआर उच्चायुक्त फिलपो ग्रांडी ने ट्वीट कर के बताया कि ,"केवल सात दिनों में हमने यूक्रेन से दस लाख शरणार्थियों का पड़ोसी देशों में पलायन देखा है."
  • यक्रेन पर रूसी हमले को देखते हुए वर्ल्ड बैंक ने बेलारूस और रूस में अपने सभी प्रोजेक्ट को रोक दिया है.
  • अमेरिका ने यूक्रेन को 100 से ज्यादा एंटी एअर क्राफ्ट स्टिंगर मिसाइलें दी हैं.
  • US सेक्रेटरी ऑफ स्टेट ,एंटोनी ब्लिंकेन यूक्रेन जंग के बीच पोलैंड, माल्डोवा और बेल्जियम का दौरा करेंगे.

जंग में कितनों कि मौत:

UN का दावा है कि यूक्रेन में 1 मार्च से अब तक रूसी हमलों में 752 नागरिक मारे गए हैं, वहीं रूस ने बताया कि इस लड़ाई में 24 फ़रवरी के बाद से अब तक उसके क़रीब 500 सैनिक मारे जा चुके हैं.